21 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आपसी सहमति, समझौता से होगी समाधान
कोरिया : तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार 21 सितम्बर को आयोजित है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी ने दी है कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान ने न्यायाधीशगण, बैंक अधिकारियों एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ विगत दिनों आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के सम्बंध में एक अहम बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए थे।
बता दें नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान ने बैंक, नगर पालिका, दूरभाष के अधिकारियों, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हांकित कर लोक अदालत के पूर्व, प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करने का निर्देश दिए थे। लोक अदालत में उन्होंने अधिवक्तागण से राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, पारिवारिक मामले एवं क्लेम प्रकरण को लोक अदालत के माध्यम से आपसी सहमति, समझौता के माध्यम से समाधान व निराकृत किए जाएंगे।
Leave A Comment