ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : 31मई को जिले में 19 धनात्मक प्रकरण मिले
महासमुंद 1 जून :  जिले में 31 मई  2020 को कुल 19 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जाँच के बाद धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है। इनमे 17 पुरूष और 02 महिला शामिल है। ये सभी अन्य प्रान्तों से आए है। इन सभी 19 पॉजिटिव लोगों को माना रायपुर और एम्स भेजा गया है। ये सभी 18 व्यक्ति प्रवासी श्रमिक थे और एक व्यक्ति इनके सम्पर्क में आने से वो संक्रमित हो गए थे। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि इनमें बसना विकासखण्ड  से 07, बागबाहारा से 07, महासमुंद से 02 और सरायपाली विकासखण्ड से 03 व्यक्ति शामिल हैं।

उलेखनीय है कि बसना विकासखण्ड के ग्राम संतपाली से 03, सुखापाली से 01, भूकेल से 01, जलकोट से 01 एवं बरतियाभाठा से 01 और बागबाहरा के  ग्राम भदरसी से 02, बागबाहरा से 01 एवं मुड़पार से 04 व्यक्ति शामिल हैं। इसी तरह महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम चैकबेड़ा से 01, महासमुंद से 01 और सरायपाली के ग्राम तोषगाँव से 03 व्यक्ति शामिल हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook