महासमुंद : लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने अजय प्रधान के विरूद्ध कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज (एफ.आई.आर.)
महासमुंद 01 जून : अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कुणाल दुदावत ने ग्राम पंचायत तोषगांव के पंचायत सचिव श्री नवीन कुमार सिदार के आवेदन के आधार पर तोषगांव स्कूल भवन में क्वारेंटाईन में रखे गए प्रवासी मजदूर श्री अजय प्रधान द्वारा क्वारेंटाईन संेटर से दीवाल फांदकर अपने साथी बिन्दुसार साहू, हेतराम साहू, ओमप्रकाश बघेल, हेमलाल अजगल्ला एवं महेन्द्र साहू के साथ मिलकर सामुदायिक केन्द्र तोषगांव के पीछे बर्थडे पार्टी मनाएं एवं साथ में बैठकर गांजा पीकर कोविड-19 बेसिक महामारी को फैलने से रोकने के लिए उनके द्वारा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन किया गया हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के आदेशानुसार प्रवासी मजदूरों को ग्राम पंचायत तोषगांव के क्वारेंटाईन संेटर में रखे अजय प्रधान द्वारा अपने साथियों के साथ बर्थडे पार्टी मनाकर कोरोना संबंधी लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन कर संक्रमण फेैलाने के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज (एफ.आई.आर.) कराई हैं।
Leave A Comment