महासमुंद : उत्तरप्रदेश जाने के इच्छुक श्रमिकों एवं व्यक्तियों के लिए 5 जून 2020 को ट्रेन का संचालन
महासमुंद 01 जून : राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा जारी दिनांक 01 जून 2020 में छत्तीसगढ़ में अवरूद्ध उत्तरप्रदेश के श्रमिकों एवं व्यक्तियों को उनके गृह राज्य वापस भेजे जाने के लिए सहमति भेजी गई है। जिला श्रम पदाधिकारी श्री डी.के. राजपूत ने बताया कि देशव्यापी लाॅकडाउन के चलते महासमुंद जिले में फंसे हुए उत्तरप्रदेश के श्रमिक एवं व्यक्ति जो अपने गृह राज्य वापस जाना चाह रहे है, वे 05 जून 2020 को रायपुर रेल्वे स्टेशन से ट्रेन बस्ती (उत्तरप्रदेश) के लिए रवाना होगी। इस संबंध में उत्तरप्रदेश के श्रमिक एवं व्यक्ति जिला श्रम पदाधिकारी श्री डी0के0 राजपूत के मोबाईल नम्बर 88393-92840 एवं श्रम उप निरीक्षक श्री अमित कुमार चिराम के मोबाईल नम्बर 62616-76581 से संपर्क कर सकते है।
Leave A Comment