ब्रेकिंग न्यूज़

11 हाथियों का दल धान की फसल को पहुंचा रहा नुकसान, वन विभाग सतर्क

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : कोरिया जिले के बैकुंठपुर रेंज के सलबा बीट में 11 हाथियों का दल देखा गया है। यह दल बकिरा बहरा क्षेत्र में किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद बीट सलबा के कक्ष क्रमांक 481 कंदा बारी में विश्राम कर रहा है। वन विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बनाए हुए है और ग्रामीणों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी प्रकार की जन या पशु हानि नहीं हुई है। हालांकि, प्रभावित क्षेत्र बकिरा में फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है। ग्रामीणों को जंगल न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की समझाइश वन विभाग द्वारा दी गई है। हाथियों के संभावित विचरण मार्ग, जैसे सलका, करील धोवा, भंडार पारा और विशुनपुर में मुनादी कराई गई है। खड़गवां, चिरमिरी और बैकुंठपुर के वन विभाग के कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

वन विभाग ने अनुमान लगाया है कि हाथी दल विशुनपुर होते हुए नगर की ओर बढ़ सकता है। संभावित खतरे को देखते हुए सभी संबंधित गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।

वन विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि ग्रामीण सतर्क रहें और हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दें। प्रभावित किसानों के फसल नुकसान का आकलन पूरा कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook