ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में 28 से 30 नवंबर तक होगा युवा उत्सव का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

15 से 29 वर्ष के युवा होंगे प्रतिभागी
 
26 नवम्बर तक कराना होगा पंजीयन
 
कोरिया : जिला खेल अधिकारी ने जानकारी दी है कि कोरिया जिले में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। बता दें राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को विषयगत जीवन कौशल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उददेश्य से वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जिले में विकासखण्ड स्तर पर 28 नवम्बर को सोनहत विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, सुंदरपुर एवं बैकुंठपुर के मानस भवन में 29 नवम्बर को विकासखण्ड व 30 नवम्बर को जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन में सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत सामूहिक व व्यक्तिगत लोक नृत्य, गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, इसी तरह लाइफ स्किल में वक्तृत्व कला, तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, युवा कृति के तहत हस्तशिल्प एवं कृषि उत्पाद तथा रॉक बैंड का आयोजन होगा। इसमें भाग लेने के लिए खेल विभाग के श्री एम.आर.भगत, जिला खेल अधिकारी, व्यायाम शिक्षक श्री विमल मानिकपुरी व सोनहत के सुंदरपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के व्याख्याता श्री अमित शर्मा व सूरज कुमार से सम्पर्क करके 26 नवम्बर तक पंजीयन कराना होगा।

प्रत्येक विधा के विकासखण्ड स्तरीय विजेता (प्रथम स्थान) दल, प्रतिभागी, जिला स्तरीय आयोजन में भाग ले सकेगें। इसी प्रकार जिला स्तरीय आयोजन के विजेता दल, प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग ले सकेंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के विजेता दल प्रतिभागी का चयन 28वीं राष्ट्रीय युवा उत्सव, 12 से 16 जनवरी 2025 हेतु किया जाएगा।।कलाकारो की अधिकतम संख्या 10 होगी, जिसमें नर्तक एवं नाटक दोनों शामिल है। एक दल में पुरूष महिला अथवा दोनों सम्मिलित हो सकते है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook