ब्रेकिंग न्यूज़

शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक हुई संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक प्राचार्य श्री बृजलाल साहू की अध्यक्षता एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक श्री संदीप कुमार सोनी ने स्वागत उदबोधन के साथ पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के बारे में बताया एवं आईक्यूएसी के कार्यों को सभी सदस्यों के साथ साझा किया। इस बैठक में 7 एजेण्डा पर चर्चा हुई जो कि औद्योगिक, स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास, कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन, स्वरोजगार की संभावनाएं, भूतपूर्व छात्रों का पंजीयन एवं पोषक शाला संपर्क अभियान विषयों पर गहन चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने इन एजेण्डा के क्रियान्वयन हेतु अपने विचार प्रस्तुत किये साथ ही महाविद्यालय की गुणवत्ता को बढाने हेतु अपने सुझाव रखे। डॉक्टर अजय मरकाम, अवधेश कुशवाहा, के पी शर्मा, मीना राजेंद्रन, प्रकाश सोलंकी,ज़ाहिद सिद्दीकी, शीतल सोनी, रंजना सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस बैठक संचालन का कार्य डॉ धनंजय पाण्डेय द्वारा किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook