ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान पूर्व किया जिले का दौरा, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए दिए आवश्यक निर्देश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवम पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने नगरीय निकाय चुनाव के मतदान दिवस 11 फरवरी के पूर्व आज जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया एवम मतदान पूर्व स्थिति का जायजा। इस दौरान उन्होंने बिश्रामपुर, भटगांव, जरही और प्रतापपुर का दौरा किया और सम्बंधित मतदान केंद्र के मतदान अधिकारियों से आवश्यक चर्चा की एवं सुरक्षित वातावरण में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर एवम एसपी ने स्ट्रांग रूम एवम काउंटिंग रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक  व्यवस्था का जायजा लिया।
 
साथ ही संपूर्ण मतदान के दौरान उन्होंने जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान  उन्होंने मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीएफओ श्री पंकज कमल, रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती शिवानी जायसवाल, श्रीमती ललिता भगत,श्री सागर सिंह, श्री शिव नारायण राठिया, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भटगांव, प्रतापपुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook