ब्रेकिंग न्यूज़

युवा जोश के साथ पहली बार मतदान करने पहुंची अदिति सिंग

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार अपनी भागीदारी निभाने वाली वार्ड नंबर 28 की युवा मतदाता अदिति सिंग के चेहरे पर उत्साह और गर्व साफ झलक रहा था। 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार मतदान करने का मौका मिलने से वे बेहद खुश थी। अदिति ने अपने मताधिकार का प्रयोग शासकीय प्राथमिक शाला मौहारी भाठा स्थित मतदान केंद्र में किया। उन्होंने कहा कि मतदान करना न केवल अधिकार है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है।
 
मतदान केंद्र में अदिति के साथ अन्य युवा मतदाता भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। पहली बार वोट डालने का अवसर मिलने से उनमें खासा उत्साह देखने को मिला। शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं। प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook