आईटीआई में प्रशिक्षण हेतु डिजिटल सामग्री का किया गया वितरण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सूरजपुर जिला नोडल क्षेत्र आईटीआई सूरजपुर अंतर्गत संचालित सूरजपुर, रामानुजनगर एवं शिवनंदनपुर आईटीआई हेतु कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के द्वारा एस०ई०सी०एल० विश्रामपुर के सी०एस०आर० मद से 21 नग सी.पी.यु. 21 नग मॉनिटर, 21 नग कीबोर्ड माउस कुल 21 (एक्कीस कम्प्युटर) सेट आईटीआई में प्रशिक्षण सम्पन्न कराने हेतु नोडल आईटीआई सूरजपुर को प्रदाय किया गया है तथा नोडल आईटीआई सूरजपुर से प्राप्त कम्प्यूटर को आईटीआई रामानुजनगर शिवनंदनपुर एवं सूरजपुर को सात-सात कम्प्यूटर सेट वितरण किया गया।
Leave A Comment