हाईस्कूल तथा हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
कोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल तथा हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा 01 मार्च से 28 मार्च 2025 के मध्य होगा। इस बाबत डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल ने जानकारी दी है कि उपरोक्त परीक्षा के गोपनीय सामग्री का वितरण 21 फरवरी को रायपुर से किया जाएगा उसे प्राप्त कर जिले की समन्वयक संस्था शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में जमा की जाएगी और 25 फरवरी 2025 को वितरण की जाएगी। गोपनीय सामाग्री प्राप्त व जमा करने तथा वितरण कार्य हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनई के व्याख्याता श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ समन्वयक हेतु नायब तहसीलदार बैकुण्ठपुर श्री कामेश सिंह कश्यप को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment