ब्रेकिंग न्यूज़

 त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन द्वितीय चरण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लंगेह ने बागबाहरा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
 
महासमुंद : जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत द्वितीय चरण में आज पिथौरा एवं बागबाहरा जनपद पंचायत के 506 मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्वक जारी हैं। मतदाता उत्साह पूर्वक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर कतारबद्ध होकर अपने कर्तव्य एवं अधिकारों का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने बागबाहरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दारगांव, सिर्री, सुखरीडबरी, बिंद्रावन एवं नर्रा के मतदान केंद्रों में पहुंचकर चल रहे मतदान  प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर मौजूद मतदान अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया की स्थिति के बारे में जानकारी ली। 

इसके साथ ही, उन्होंने मतदाताओं से चर्चा कर फीडबैक लिया। कलेक्टर श्री लंगेह ने चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे मतदान प्रक्रिया के दौरान पूरी सतर्कता और ईमानदारी से काम करें ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न हो। इस दौरान, कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू, एसडीओ श्री पी. मिलिंद पाण्डे मौजूद थे। 
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook