ब्रेकिंग न्यूज़

अंतिम तृतीय चरण के मतदान के दौरान कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का सघन दौरा’

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत अंतिम तृतीय चरण के मतदान कार्यक्रम के तहत ओड़गी और प्रतापपुर विकासखंड क्षेत्र में मतदान किया जा रहा है। इस दौरान मतदान की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने दोनों विकासखंड का द्वारा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया एवम दोनों विकासखंड के सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करवाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम प्रतापपुर श्रीमती ललिता भगत, जनपद सीईओ सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे।

कलेक्टर एवम एसपी ने अपने दौरे में मतदान केंद्र क्रमांक 206 , प्राथमिक शाला सेमराखुर्द , प्रा शाला स्कूल पोड़ी मतदान केंद्र का दौरा किया। इस दौरान मतदान केंद्र में अपने पोते सुखराम के साथ  आई 87 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्रीमती मोहरमनिया से कलेक्टर एवं एस पी ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य के साथ साथ मतदान के अनुभव के बारे में पूछा। मतदान के लिए आने एवम लोगों को अपने मतप्रयोग के लिए प्रेरित करने के लिए श्रीमती मोहरमनिया का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने लाइन में लगे अन्य मतदाताओं से बातचीत कर उनका अनुभव जाना।
 
इसके अलावा उन्होंने ओडगी विकासखंड के प्राथमिक शाला पकनी, प्राथमिक शाला ओडगी सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रगति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने मतदान  समाप्ति समय 03 बजे को ध्यान रखकर व्यवस्था अनुरूप  लाइन में लगे लोगों को टोकन बांटने एवम मुख्य द्वार बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को कहा। इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग टीम को भी शांति बनाए रखने के लिए अलर्टमोड में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook