ब्रेकिंग न्यूज़

वित्तीय वर्ष 2025-26 में देशी/विदेशी (स्प्रिट/माल्ट) मदिरा दर हुए कम

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : 01 अप्रैल 2025 से शासन द्वारा देशी/विदेशी (स्प्रिट/माल्ट) के दर में भारी कमी की गई है। जैसे देशी मदिरा की कीमत में 10 रूपये से 40 रूपये एवं विदेशी मदिरा स्प्रिट में 10 रूपये से 400 रुपये तक तथा माल्ट (बीयर) मदिरा में भी प्रति बोतल 20-30 रूपये कम हुई है। साथ ही शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में देशी/विदेशी मदिरा ग्राहकों के लिए क्रय सीमा (परचेसिंग लिमिट) एक साथ 6 बोतल या 12 अद्धी या 24 पाव निर्धारित की गई है।
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook