ब्रेकिंग न्यूज़

 स्वास्थ्य विभाग और खाद्य प्रशासन द्वारा सोनहत ब्लॉक में नशे के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए कार्रवाई

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर आज स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 100 गज दायरे में संचालित पान ठेला, गुमटियां, और किराना स्टोर्स की जांच की। इस कार्यवाही का प्रमुख कारण यही था कि क्षेत्र में नशे के दुरुपयोग और तंबाकू उत्पादों की बिक्री को नियंत्रित करना था।

इसके अलावा, एकलव्य आदर्श आवासीय छात्रावास सोनहत का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक को परिसर को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए बोर्ड लगाने और स्टाफ एवं छात्रों को नशे के दुरुपयोग के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। इस कार्रवाई में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक आलोक मिंज और विकास लकड़ा भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों और युवाओं में नशे के उपयोग को रोकने के लिए इस तरह के अभियान महत्वपूर्ण है, बल्कि समग्र रूप से समाज को स्वस्थ रखने की दिशा में एक अहम प्रयास भी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook