ब्रेकिंग न्यूज़

 “पोषण पखवाड़ा 2025” का आयोजन 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक

 

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जनभागीदारी से होगा सफल आयोजन

महासमुंद : भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार “पोषण अभियान” के अंतर्गत 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक “पोषण पखवाड़ा 2025” का आयोजन पूरे जिले में किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य और पोषण संबंधी व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पोषण पावाड़ा के अंतर्गत जिला, विकासखण्ड, ग्राम एवं प्रत्येक केंद्र स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आपसी समन्वय से किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और संस्थाओं से इस अभियान को जनआंदोलन के रूप में अपनाने का आह्वान किया। पोषण पखवाड़ा के दौरान जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही पोषण ट्रेकर में उपलब्ध बेनिफिशियरी मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, सी-मैम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण प्रबंधन तथा बच्चों में मोटापे की रोकथाम हेतु स्वस्थ जीवन शैली की जागरूकता को प्रमुखता दी जाएगी।

गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सहयोगी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला स्व सहायता समूहों, महिला मंडलियों, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस और निजी व सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों की भागीदारी भी इस अभियान को प्रभावी बनाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग गतिविधियों का कैलेण्डर अनुसार प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और इस पखवाड़े को जनहित में सफल बनाने हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करें।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook