ब्रेकिंग न्यूज़

सुनो-सुनो.. सुशासन तिहार शुरू हो गया है..

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

समाधान पेटी में अपनी समस्याएं व मांग की आवेदन जमा करें

कोटवारों द्वारा लगातार गांवों में कर रहे हैं मुनादी

कोरिया : आज से शुरू हुए सुशासन तिहार को आम लोगों तक पहुंचाने में गांवों के कोटवारों द्वारा लगातार मुनादी के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। कोटवारों ने यह सुनिश्चित किया है कि हर व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचे। इसके साथ ही, वे चौक-चौराहे, हाट बाजार, ग्राम पंचायत, उचित मूल्य की दुकानें, होटल, पान दुकान, किराना दुकान, सायकिल स्टोर्स, मेडिकल स्टोर जैसे प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर सुशासन तिहार 2025 के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कोटवारों द्वारा समाधान पेटी में आवेदन करने और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी पढ़कर सुनाए जा रहे हैं, ताकि आम नागरिक इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर सकें और अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें।इस पहल के तहत प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी समस्याएं और मांगें समाधान पेटी में डालकर सरकार, शासन व प्रशासन से समाधान की उम्मीद रखें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook