जिले में खराब हैण्डपंपो का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु टोल फ्री नंबर जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार आगामी ग्रीष्म ऋतु में जिले में स्थापित पेयजल स्त्रोतों, स्थापित हैंडपंप में से खराब हैण्डपंपों का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु मोबाईल नंबर व टोल फ्री नम्बर के माध्यम से खराब हैण्डपंपों की जानकारी उपलब्ध कराने उपरांत 03 दिवस में मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सूरजपुर के द्वारा समस्त ग्राम वासियों से अनुरोध किया गया है कि अपने ग्राम, बसाहट, मोहल्ले, वार्ड के खराव हैण्डपंपों की जानकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 18002330008 में एवं जिला सूरजपुर के विभिन्न विकासखण्डों में खराब हैण्डपंपों की शिकायत समस्त विकासखण्ड के लिए श्री प्रदीप खलखों (मों नं.6265964123), विकासखण्ड सूरजपुर/रामानुजनगर/प्रेमनगर के लिए श्री व्ही. के. मिश्रा (मों. नं. 9425254247) विकासखंड भैयाथान/प्रतापपुर के लिए श्री डी.के. जैन (मों नं. 9425437050), विकासखण्ड ओड़गी श्री ए.के. एक्का (मों नं. 9424258483), विकासखण्ड सूरजपुर के लिए श्री अमित राय (मों नं. 7999573705), विकासखण्ड रामानुजनगर के लिए सुश्री राधिका उंजन (मों नं 8224957822), विकासखण्ड प्रेमनगर के लिए श्री एस.के. पाटले (मों नं. 8965076171), विकासखण्ड प्रतापपुर के लिए श्री विमलेस सिंह (मों नं. 9406029939), विकासखण्ड भैयाथान के लिए श्री ज्ञानेश मिश्रा (मों नं. 9993889874), विकासखण्ड ओड़गी के लिए श्री अविनाश मिंज (मों नं. 8770586537) विकासखण्ड जिला स्तर पर शिकायत दर्ज करने हेतु श्री अंकित एक्का (मों नं. 9516418776) अधिकारियों/कर्मचारियों को मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये गये है।
Leave A Comment