ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में पोषण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

संतुलित आहार व कुपोषण उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता गतिविधियों की शुरुआत

महासमुंद : “कुपोषण मुक्त भारत“ के संकल्प को साकार करने की दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज जिले में पोषण पखवाड़ा का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पोषण अभियान’ के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य जन-सामान्य में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कुपोषण की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर राज्य पोषण उत्कृष्टता केंद्र से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पोषण समन्वयकों की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।“

पखवाड़े के तहत जिले व ब्लॉक स्तर पर संतुलित आहार, एनीमिया की रोकथाम, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण, शिशु एवं किशोरियों के स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाकर कुपोषण को स्थायी रूप से समाप्त करना है। कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारीएवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आगामी दिनों में पोषण रैली, जनसंवाद, पोषण आधारित खेल-कूद व जागरूकता शिविर जैसे आयोजनों के माध्यम से पूरे जिले में पखवाड़ा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनाया जाएगा। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook