ब्रेकिंग न्यूज़

मंत्री श्री नेताम ने किया महराजगंज, पचावल,जाबर और तेतरडीह में विशेष सर्वेक्षण ग्रामीणों से चर्चा की, सुनी समस्याएं

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान
30 अप्रैल तक चलेगा विशेष आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा

बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छुटे हुए पात्र हितग्राहियों शत-प्रतिशत आवास उपलब्ध कराने हेतु मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान के तहत 15 से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज आदिम जाति विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम के द्वारा विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महराजगंज, पचावल और जाबर एवं विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तेतरडीह में विशेष पखवाड़ा चौपाल में शामिल होकर आवास प्लस 2.0 में पात्र हितग्रहियों का सर्वे किया गया।
विशेष पखवाड़ा अभियान के दौरान मंत्री श्री नेताम ने क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं तथा समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि विशेष पखवाड़ा के माध्यम से ऐसे पात्र हितग्राही जिनको आवास नहीं मिला है उनको आवास 2.0 सर्वेक्षण के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। यह सर्वेक्षण महाभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राही खुद से भी अपने मोबाइल के माध्यम से अपना नाम सर्वे मे जुड़वा सकते है।उन्होंने कहा कि इस विशेष पखवाड़ा के माध्यम से मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधि सीधे ग्रामीणों से संवाद कर रहे है और उनकी समस्याएं सुन रहे है, इससे न केवल लोगों को अपनी बात रखने का मौका मिलता है, बल्कि प्रशासन को भी जमीनी हकीकत समझ में आती है।

तेतराडीह सुशासन तिहार में शामिल हुए मंत्री श्री नेताम

मंत्री श्री नेताम ने तेतराडीह में सुशासन तिहार में शामिल हुए उन्होंने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार आने के बाद प्राथमिकता से आवासहीन परिवारों को घर दिया जा रहा है। और ऐसे परिवार जो छूट गए थे उनका नाम आवास प्लस 2.0 के तहत उनका नाम जोड़ा जा रहा है।महतारी वंदन योजना अंतर्गत समय से महिलाओं के खाते में राशि जारी कि जा रही है। सीधे उनके खाते में पैसा आ रहा है उन्होंने मिलेट्स के उत्पादन पर विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि धान के अलावा भी कोदो, कुटकी की खेती को बढ़ावा दें शासन प्रशासन के द्वारा इनकी खरीदी की व्यवस्था भी की जाएगी। इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बलरामपुर बबली देवी, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सोनी ,स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद सीईओ, और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि “मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान” के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 15 से 30 अप्रैल तक विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा प्रारंभ किया गया है, जिसमें पात्र वंचित परिवारों की पहचान कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाएगा। तीन चरणों में आयोजित हो रहे प्रधानमंत्री आवास सर्वे का कार्य जिसके प्रथम चरण में 15 से 19 अप्रैल 2025 तक जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा चलाया गया। द्वितीय चरण में 20 से 28 अप्रैल 2025 तक ग्राम नोडल अधिकारी/सर्वेक्षक द्वारा प्रत्येक ग्राम में सभा आयोजित कर सर्वेक्षण की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण, घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का संतृप्तता के आधार पर शत-प्रतिशत परिवारों का सर्वेक्षण एवं सर्वेक्षित परिवारों के विवरण का ग्राम सभा में पठन व वाचन किया जाएगा।तृतीय चरण में 29 से 30 अप्रैल 2025 तक सर्वेक्षक एवं ग्राम पंचायत सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्वे कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिला कार्यालय को प्रेषित एवं ऐसे पीएम आवास पंचायत एम्बेसडर, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी, संगठन जिन्होंने सर्वेक्षण कार्य में विशेष योगदान देने वाले एवं अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान के तहत ऐसे पात्र हितग्राही जो आवास के लाभ से अभी तक वंचित है उनका नाम 30 अप्रैल 2025 तक आवास प्लस 2.0 के एप माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिले में अब तक 39506 सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook