अपर आयुक्त श्री चौबे ने मनोरा और बगीचा विकासखण्ड प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्याे का किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास के टीम की समीक्षा बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जशपुरनगर : अपर आयुक्त श्री अशोक चौबे, महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यपालन अभियंता श्री शिवकुमार सिन्हा और मनरेगा राज्य कार्यालय से तकनीकी सहायक श्री विभाष तिवारी के द्वारा विगत दिवस 19 अप्रैल 2025 को जशपुर जिले के विकासखंड मनोरा के ग्राम पंचायत करदना, तालासिली और बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सन्ना, डूमर कोना में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रगतिरत एवं पूर्ण निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
जिले में प्रधानमंत्री आवास व जनमन आवास के साथ-साथ मनरेगा और जल संसाधन विभाग के साथ अभिसरण से बने मिट्टी बांध, नहर लाइनिंग आदि कार्यों का भी अवलोकन किया गया।। निरीक्षण के पश्चात् जिला पंचायत जशपुर के सभाकक्ष में सभी जनपद सीईओ, आरईएस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास की जिला पंचायत एवं जनपद के टीम समीक्षा बैठक ली और योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान योजना के बेहतर क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक मार्गदर्शन एवं आजीविका विकास गतिविधियों से मनरेगा को जोड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाते हुए अधिक से अधिक आवास को शीघ्र पूर्ण करने, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने मिशन मोड में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
Leave A Comment