ब्रेकिंग न्यूज़

शिकायत मिलते ही वार्ड 15 में तत्काल सफाई कार्य शुरू

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सुशासन तिहार के तहत नगर पंचायत पटना की सक्रिय पहल

कोरिया : सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित निराकरण की दिशा में नगर पंचायत पटना द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। वार्ड क्रमांक 15 में साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड 15 में गंदगी और जाम नाली को लेकर नागरिकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाई। सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरे की सफाई के साथ-साथ नाली में जमे मलबे को भी हटाया गया, जिससे जल निकासी में आ रही समस्या का समाधान हो सका। नगर पंचायत पटना के सफाई कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने से स्थानीय नागरिकों, विशेषकर शिकायतकर्ता को राहत मिली है। इससे क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर होगी। नगर पंचायत द्वारा संदेश दिया गया कि सुशासन तिहार केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का वास्तविक प्रयास है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook