ब्रेकिंग न्यूज़

समाधान शिविरों से पहले सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के दिये निर्देश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चेक पोस्टों पर सजगता से करें कार्रवाई: कलेक्टर श्री कटारा

बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि, विभागवार प्राप्त आवेदनों की संख्या एवं उनके निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार आमजनों की समस्याओं के समाधान एवं योजनाओं का लाभ त्वरित एवं पारदर्शी ढंग पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। इसके लिए सभी विभाग संबंधित अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि शिविरों के आयोजन से पूर्व सभी प्राप्त आवेदनों का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करें, इस बात का विशेष ध्यान दें कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग को अपने-अपने स्तर पर प्राप्त आवेदनों का विश्लेषण कर निराकरण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि सुशासन तिहार पारदर्शिता के साथ शासन-प्रशासन के प्रति जनता के विश्वास को मजबूत करने का माध्यम भी है। इसके लिए सभी विभाग नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करें।

जिले में अवैध खनिज परिवहन की निगरानी को लेकर कलेक्टर श्री कटारा ने खनिज विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्टों पर तैनात अमला पूरी सजगता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण के लिए चेक पोस्टों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जाए, वाहनों की नियमित जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी चेक पोस्ट पर गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर श्री कटारा ने गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता, वर्तमान स्रोतों की स्थिति, खराब हैंडपंपों में सुधार, जल टंकियों की क्षमता और टैंकर व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में यदि पेयजल संकट की स्थिति बनती है तो संबंधित विभाग तुरंत संज्ञान ले और समन्वित प्रयास से समस्या का समाधान करें। उन्होंने जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण, बच्चों की स्वास्थ्य जांच, शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कुपोषण से ग्रसित बच्चों के ईलाज और पुनर्वास के लिए संचालित एनआरसी की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए एनआरसी में भर्ती की गई बच्चों की संख्या, उपचार और फॉलोअप की स्थिति की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री कटारा ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुँचे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में शिविरों के माध्यम से आमजनों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने, शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास की प्रगति सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर एस लाल सहित सर्व अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook