ब्रेकिंग न्यूज़

‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’

 प्रथम किस्त की राशि पाकर भागवत सिंह ध्रुव अपने खेतों

की जुताई कर, खाद-बीज की कर रहें हैं खरीदी
 
 
महासमुंद 06 जून 2020/ राज्य शासन ने अपने किए गए वायदों को पूरा करते हुए वैश्विक महामारी संकट कोरोना के संक्रमण उपरांत भी किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’ के तहत् किसानों को बोनस राशि चार किस्तों में उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के किसानों को प्रथम किस्त 21 मई 2020 को योजना के प्रारंभ होने की तिथि में ही किसानों के खातें में अंतरण की गई थी, जिससे जिले के हजारों किसानों के घर में खुशहाली आई है, जो किसान कोरोना महामारी के कारण किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान घर का खर्च उठाने में असहाय थे, उन्हें अंतरण राशि मिलने से काफी राहत मिली है, जिससे किसान प्रथम किस्त की राशि पाकर  प्रारम्भिक तौर पर अपने खेतों की जुताई, खाद तथा बीज की खरीदी का कार्य कर रहें हैं। महासमुंद जिले में भी बड़ी संख्या में किसानों को अंतरित राशि मिली हैं। ऐसे ही एक किसाभागवत सिंह ध्रुव भी है, जिन्हे प्रथम किस्त की राशि मिली हैं और इस राशि से उन्होंने अपनी खरीफ फसल के लिए तैयारी भी शुरू कर दी हैं।
महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बरेकेलखुर्द के 45 वर्षीय किसान श्री भागवत सिंह ध्रुव के लिए ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’ वरदान साबित हुआ है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीनों से काम-धन्धा नहीं मिल रहा था, ऐसे समय मे उनके साथ-साथ 07 सदस्यीय परिवार का पालन-पोषण एवं खरीफ फसल की तैयारी करना काफी मुश्किल हो रहा था। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रारंभ होते ही उनके खातें में प्रथम किस्त की राशि 07 हजार 500 रूपए प्राप्त हुआ। यह राशि बहुत ज्यादा तो नहीं थी, पर कोरोना संक्रमण के संकट के समय में दिए जाने से खरीफ फसल के लिए सही समय में खेत की तैयारी व खाद-बीज खरीदनें के लिए काफी मददगार हुई हैं। उन्होने बताया कि ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बनपचरी के माध्यम से खरीफ फसल के उपरांत 40 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर ब्रिकी किया था। उन्होंने बताया कि वे 03 एकड़ जमीन में धान की फसल लगाते हैं, जिससे अपने 07 सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करते है। समर्थन मूल्य पर बिक्री किए गए धान की राशि पहले ही भुगतान हो चुका है। बोनस की राशि शेष थी, उक्त बोनस की राशि को राज्य सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मई माह में बैंक खाते के माध्यम से प्रथम किस्त के रूप में भुगतान किया है, यह राशि सही समय में मिलने से वे बहुत प्रसन्न है, उन्हांेने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को साधुवाद दिया हैं। उल्ल्ेाखनीय है कि राज्य शासन द्वारा इस योजना में खरीफ विपणन वर्ष 2020 के लिए धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी और रबी में गन्ना फसल को शामिल किया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook