ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिले का पहला कोविड पॉजिटिव ठीक होकर लौटा घर

जिला प्रशासन की तत्परता और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई
पॉजिटिव मरीज के निगेटिव हो जाने से मिलने लगे सकारात्मक संकेत
बागबाहरा के भदरसी गांव का रहने वाला मजदूर बाराबंकी उत्तरप्रदेश से लौटा था, क्वारंटीन अवधि में ही उसके पाॅजिटिव होने की पुष्टि होने पर रातों-रात उसे उपचार के लिए भेजा गया राजधानी स्थित माना अस्पताल

महासमुंद 07 जून : रविवार का दिन जिले के लिए राहत भरा रहा। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता के चलते पहला प्रकरण सामने आया जो कोरोना को मात दे गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बागबाहरा विकासखंड के ग्राम भदरसी का रहने वाला व्यक्ति 23 मई 2020 को बाराबंकी उत्तरप्रदेश से लौटा था। लौटते ही उसे स्थानीय प्रशासन ने भदरसी के क्वारंटीन केन्द्र में 14 दिवस के लिए निगरानी में रखा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 मई 2020 को उसके स्वाब के नमूने जांच के लिए एम्स भेजे गए और 31 मई 2020 को उसके कोविड-19 पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई। सूचना मिलते ही राज्य शासन एवं जिला प्रशासन ने प्रकरण को संज्ञान में लिया।
 
उस व्यक्ति को तत्परता से 31 मई 2020 की रात में ही उपचार के लिए राजधानी स्थित माना अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपचारित व्यक्ति कोविड 19 से जंग जीत कर सकुशल लौटा है। जिसे जिले में ही 07 दिवस निगरानी में रखा गया है। ज्ञात हो कि इस बात से न केवल संबंधित संदिग्ध मरीज के परिजन, बल्कि जिलेवासियों में भी खुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता के चलते अब जिले में कोविड 19 पाॅजिटिव प्रकरणों के स्वस्थ होकर घर वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook