ब्रेकिंग न्यूज़

एकलव्य विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए काउंसलिंग 10 मई को

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सत्र 2025-26 के लिए चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग सोनहत व मनेंद्रगढ़ में होगी आयोजित

कोरिया : शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा 02 मार्च 2025 को संपन्न हुई थी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि इस परीक्षा के आधार पर चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग आगामी 10 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी और इसका आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, सोनहत में किया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान जारी मेरिट सूची के आधार पर विद्यार्थियों को विद्यालय आबंटित किया जाएगा। सहायक आयुक्त ने यह भी बताया कि खड़गवां विकासखंड के विद्यार्थियों की काउंसलिंग का आयोजन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, मनेंद्रगढ़ (एमसीबी जिला) द्वारा किया जाएगा। प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से विभाग ने सभी चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से निर्धारित समय पर काउंसलिंग स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook