ब्रेकिंग न्यूज़

अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने जिला परियोजना एवं सांख्यिकीय कार्यालय का किया भ्रमण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के अर्थशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि पाण्डेय एवं श्री आनन्द कुमार पैकरा सहायक प्राध्यापक के संयुक्त मार्गदर्शन में जिला परियोजना एवं सांख्यिकीय कार्यालय का भ्रमण किया। जिला परियोजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी श्री अलेक्जेन्डर केरकेट्टा जी ने जिला स्तरीय सर्वे, आर्थिक सर्वे, जनगणना, ग्रामीण विकास, रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में विभाग की भूमिका को विस्तार से बताया। उन्होने विद्यार्थियों को सांख्यिकीय आकड़ों के संग्रहण, विश्लेषण, रिपोर्टिंग की प्रक्रिया, प्रकाशन और आर्थिंक नियोजन की व्यवहारिक जानकारियों को समझाया। उसके पश्चात् सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्री गुप्ता जी ने विभाग की महत्वपूर्ण बेवसाइट, सांख्यिकीय आकड़े तथा प्रकाशित पुस्तकों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराया। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को कक्षाओं में पढ़ाए जाने वाले, सिद्धांतों, आकड़ों के विश्लेषण की तकनीकों को व्यवहारिक रूप से समझने का अवसर मिला। इससे विद्यार्थियों ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविकता तथा जिला स्तर पर आर्थिक नियोजन की जटिलताओं और चुनौतियों को समझने का प्रयास किया।

यह भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन. दुबे जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। सूरजपुर जिला परियोजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी श्री केरकेट्टा जी ने विद्यार्थियों को विभाग से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं पुस्तके उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सभी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। भ्रमण को सफल बनाने में जिला परियोजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों का अमूल्य सहयोग रहा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook