प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना का लाभ लेने 31 अगस्त तक कर सकते है आवेदन
जशपुरनगर : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत् 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। योजना के अन्तर्गत जशपुर जिले के लिए कुल 112 प्रकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत् चावल पर आधारित उद्योग, मिनी राईस मिल, आटा मिल, बेकरी उद्योग, नगकीन, मिक्चर, मुरमुरा, मुरकू, पोहा, मशाला, अचार, पापड़, बड़ी, बेसन मैदा, सूजी, तेल, हालर गिल, राईस मिल आदि एवं अन्य सभी प्रकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित की जा सकती है। योजना के तहत पात्र स्थायी परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10.00 लाख रुपए अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।
योजना का लाभ लेने जरूरी दस्तावेज
इसके लिए आवेदक आवश्यक दस्तावेज-आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज का फोटो, पैन कार्ड, बैंक खाते का पासबुक, राशन कार्ड, मशीनरी कोटेशन के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जशपुर में अथवा वेबसाईड www.pmfme.mofpi.gov.in/pmfme में लॉगिन कर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर-8839198876, 9131925519 से सम्पर्क कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को औपचारिक रूप देना, उनकी प्रतिस्पर्धा बढ़ाना और किसानों की आय में वृद्धि करना है। इस योजना के माध्यम से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है। इस योजना के अन्तर्गत नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना एवं स्थापित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विस्तार हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदाय किया जाता है। इसके लिए निर्धारित पात्रता ने अनुसार हितग्राही की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए। इसके लिए आवेदक का कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवश्यक नहीं हैं। एक परिवार से एक व्यक्ति ही इस योजना का पात्र होगा।
Leave A Comment