कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं और किया निराकरण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास ने सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन करते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने प्राप्त आवेदनों का निराकरण की सूचना संबंधित व्यक्ति को अवश्य देने को कहा। जनदर्शन में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें मुख्य रूप से शाला में प्रवेश, राजस्व संबंधी मामले, भूमि विवाद, सीमांकन, कब्जा हटवाने, ट्रांसफार्मर लगवाने, महतारी वंदन, जल जीवन मिशन अंतर्गत नल लगवाने, आपदा क्षतिपूर्ति अंतर्गत मुआवजा प्राप्ति आदि समस्याओं के निराकरण संबंधित मामले सहित अन्य विभिन्न विषयों से संबंधित मांगें शामिल थीं।
Leave A Comment