कलेक्टर एवं एसएसपी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
यातायात नियमों के पालन के लिए चलाया जाएगा व्यापक जागरूकता अभियान
जशपुरनगर : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित व्यास एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए जिले में यातायात संबंधी व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन चालन में सुरक्षा के मानकों को पालन कराने के लिए परिवहन विभाग को परिवहन जागरूकता शिविर आयोजित करने के साथ अच्छी तरह ड्राइविंग परीक्षा लेने के उपरांत ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में ओवरलोड ट्रकों, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने वालों, सीट बेल्ट ना लगाने वालों पर कार्रवाई तीव्र करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ट्रैक्टर चालकों को बिना लाइसेंस चालन ना करने देने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे वाहन जिनमें रिफ्रेक्टिव पैनल या रेडियम ना लगे हों उन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाते हुए रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगाने के निर्देश दिए। बांस, रॉड या ऐसी कोई भी समाग्री जो गाड़ी के बाहर निकली हुई हो उस पर संकेतक लगाकर ही वाहन चलाने हेतु लोगों को जागरूक करने को कहा।
कलेक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जिले के सभी दुर्घटना संभाव्य क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर सुधार करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए उन्होंने दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा हेतु रोड साइन बोर्ड, रम्बल स्ट्रीप, स्टॉपर, क्रेस बैरियर, लाइटिंग, रेडियम स्ट्रीप, बस स्टॉप लाइन, सोलर ट्रैफिक बिलंकर, ब्लैक स्पॉट बोर्ड, स्पीड लिमिट बोर्ड आदि लगाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त नगरीय क्षेत्रों में ओवरस्पीडिंग के कारण हादसों की संभावना को रोकने के लिए जगह चिन्हांकित कर स्पीड ब्रेकर या रम्बल स्ट्रिप स्थापित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों के कटाव, रोड ब्लॉक, जलभराव, पॉटहोल आदि की आपात स्थिति होने पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने राहवीर योजना अंतर्गत स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण की भी जानकारी ली। इस अवसर पर एएसपी अनिल सोनी, एसडीएम ऋतुराज बिसेन, नंद जी पांडे सहित स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, यातायात विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे
Leave A Comment