ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिला चिकित्सालय में बिजली खपत कम करने के लिए क्रेडा ने दिए 170 ट्यूब लाइटें
कोविड-19  आपदा से निपटने के लिए क्रेडा विभाग ने भी हाथ बढ़ाए

क्रेडा विभाग ने आगामी समय में पंखे लगाने का भी रखा प्रस्ताव

महासमुंद 09 जून : कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय और जीएनएम नर्सिंग सेंटर महासमुंद के नए सिरे से संसाधनों से लैस किया जा रहा है। इसके लिए अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग ने भी रूचि दिखाते हुए जिला चिकित्सालय और आइसोलशन वार्ड में बिजली की कम खपत करने के लिए कम भार लेकर अधिक रोशनी देने वाली 170 नग ट्यूब लाइट्स उपलब्ध कराई हैं। मंगलवार को अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के सहायक अभियंता श्री एनके गायकवाड ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल से मुलाकात कर बताया कि अस्पताल को उपलब्ध कराई गई ट्यूब लाइटें ऊर्जा संरक्षण मद से की गईं हैं। इसके साथ ही क्रेडा की ओर से कम बिजली की खपत और कम करने के लिए तीस वाट वाले सीलिंग फैन भी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया। आगामी समय में चिकित्सालय परिसर में बाहर की ओर लगी 400 वाट की बिजली की खपत वाली बड़ी लाइटों को भी 110 वाट वाली एलईडी से रिप्लेस किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook