जशपुर में बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिला पंचायत, जशपुर के सभागार में बिहान योजना अंतर्गत बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में बैंकर्स, बीपीएम एरिया कोऑर्डिनेटर, बीमा सखी, पी आर पी एवं अन्य फील्ड स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यशाला में बिहान की अवधारणा, समूह क्रेडिट लिंकेज, इंटरप्राइज फाइनेंस, बीसी सखी मॉडल, बीमा योजनाएं, एन पी ए का निराकरण, एवं कमेटी की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और समूहों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने, बैंक से जोड़ने और आवश्यक दस्तावेज़ीकरण में सहयोग हेतु प्रशिक्षित किया गया।
उक्त कार्यशाला का सफल संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में एन आर पी श्री बी. एम. पटनायक, एलडीएम श्री वाल्टर भेंगरा, एनआरएलएम श्री विजय शरण प्रसाद, डीपीएम श्री अमीन खान, डीएच सा-धन श्री अखिल पारासेट,अन्य एन आर एल एम सहयोगी स्टाफ श्री विकाश सोनी,श्री हरि यादव, श्री सूरज कुमार एवं नवीन भगत के सहयोग से संपन्न किया गया।कार्यशाला का उद्देश्य बैंकर्स एवं फील्ड स्टाफ को बिहान योजना से जुड़े वित्तीय पहलुओं की जानकारी प्रदान करना था, जिससे वे अपने कार्यक्षेत्र में अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।
Leave A Comment