ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ने ली कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस

महासमुंद 10 जून : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव की दिशा में सभी जिलांे द्वारा प्रसंशनीय कार्य किया गया हैं। अवकाश के दिनों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से सभी कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए भी अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। इसके अलावा मजदूरों को मनरेगा के तहत् कार्य भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को अंतर की राशि की पहली किश्त प्रदाय की गई हैं।


इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना की प्रगति, हाट बाजार क्लीनिक योजना प्रगति विवरण, इंग्लिश मीडियम स्कूल स्थापना, प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं आई.टी.आई. में समन्वय स्थापित करके रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने की योजना शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सुपोषण अभियान ग्रामीण भूमिहीन मजदूर परिवारों का चिन्हांकन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लघु वनोपजों का संग्रहण, प्रसंस्करण, वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त पट्टेधारियों की आय वृद्धि हेतु कार्य योजना, खाद्य प्रसंस्करण, लघु वनोपज प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना, धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा देने हेतु कार्य योजना, भाषाओं के रंग-रोगन, आवश्यक मरम्मत कराना, मनरेगा-प्रगति, 7500 वर्ग फुट भूमि का आबंटन, नियमितिकरण, शहरी स्लम पट्टो का नवीनीकरण, फ्री होल्ड करना, स्कैप का डिस्पोजल, शासकीय हॉस्टल, आश्रम अन्य आवासीय भवनों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सभी सामग्रियों का प्रदाय महिला समूह के माध्यम से, जिलों में टिड्डी की समस्या, स्कूलों और आश्रमों को साफ-सुथरा कर जून के अंत तक सामान्य संचालन के लिए तैयार करना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर चर्चा की। 

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत् महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से पोषण युक्त लड्डू प्रदान किए जा रहे थे, अब मार्च से उन्हें गर्म भोजन दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना कि सतत् माॅनिटरिंग बढ़ाई जाएगी और कुपोषण से मुक्ति की दिशा में प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook