ब्रेकिंग न्यूज़

‘आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम‘ के अंतर्गत बैकुंठपुर में होगा ‘संपूर्णता सम्मान समारोह‘ और ‘आकांक्षा हाट‘ का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

5 संकेतकों में 100 प्रतिशत सफलता, 60 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों का होगा 31 जुलाई को सम्मान

कोरिया : भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित ‘आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम‘ के तहत बैकुंठपुर विकासखंड में 31 जुलाई 2025 को दो प्रमुख आयोजन होंगे ‘संपूर्णता अभियान - सम्मान समारोह‘ तथा ‘आकांक्षा हाट‘ (वोकल फॉर लोकल) का शुभारंभ। यह कार्यक्रम जिला पंचायत ऑडिटोरियम, बैकुंठपुर में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें मुख्य अतिथि बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत बैकुंठपुर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

संपूर्णता अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि

‘आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम’ को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 जनवरी 2023 को लॉन्च किया गया था। कोरिया जिले का बैकुंठपुर विकासखंड इसमें शामिल है। जुलाई 2024 से सितंबर 2024 के बीच चलाए गए ‘संपूर्णता अभियान‘ के अंतर्गत स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं सामाजिक विकास से जुड़े 6 संकेतकों में से 5 संकेतकों पर 100 प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त की गई है।

इन संकेतकों में शामिल हैं

गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण, 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की मधुमेह और रक्तचाप की नियमित जांच, मृदा स्वास्थ्य कार्ड (सॉइल हेल्थ कार्ड) का वितरण एवं स्व-सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड्स प्रदान करना है। जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बताया कि इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए लगभग 60 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान लाभार्थियों द्वारा सफलता की कहानियां की प्रस्तुति, संस्कृतिक कार्यक्रम तथा कंगारू मदर बैग का वितरण जैसे आयोजन भी होंगे।

‘आकांक्षा हाट‘- वोकल फॉर लोकल का उत्सव

‘संपूर्णता अभियान’ की सफलता के साथ-साथ, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 31 जुलाई से 6 अगस्त तक कलेक्टरेट परिसर स्थित कोरिया मिलेट्स कैफ़े में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक ‘आकांक्षा हाट‘ का आयोजन किया जाएगा। इस हाट में स्थानीय स्व-सहायता समूहों और शिल्पकारों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री की जाएगी। इस दौरान कोरिया का शुद्ध सोन शहद, सुगंधित चावल मोदक पोषक लड्डू, देसी अचार, पापड़, बड़ी सहित कई अन्य पारंपरिक उत्पाद शामिल हैं। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से आग्रह की है कि वे इस हाट में सहभागी बनें, स्थानीय उत्पाद खरीदें और आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत करें। आप आएं और दूसरों को भी साथ लाएं वोकल फॉर लोकल बनें।


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook