ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय व भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए 12 अगस्त को जिला कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में योजना के तहत नागरिकों को सौर ऊर्जा संयंत्र अपने घर की छत पर लगाने के लिए आर्थिक सहायता, सब्सिडी और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।लोगों को योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही इच्छुक लाभार्थियों को मौके पर ही पंजीयन में भी किया गया।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शनार्थ में आयोजित इस कार्यशाला में आम लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार से 30 हजार रुपए व राज्य सरकार द्वारा 15 हज़ार रुपए, इस प्रकार कुल 45 हजार रुपए, की सब्सिडी उपभोक्ता को प्राप्त होगी, जबकि 2 किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार से 60 हजार रुपए, व राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रुपए, इस तरह 90 हजार रुपए की सब्सिडी उपभोक्ता को प्राप्त होगी, वहीं 3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार से 78 हजार रुपए व छत्तीसगढ़ सरकार से 30 हजार इस तरह 1 लाख 8 हजार रुपए की सब्सिडी उपभोक्ता को मिलेगी। 3 किलो वोट का पैनल स्थापित करने पर 4 यूनिट प्रति किलोवाट के हिसाब से महीने में 360 यूनिट बिजली उत्पादन होगा जिससे उपभोक्ता को मासिक विद्युत देयक को काफी राहत मिलेगा। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए उपभोक्ता pmsuryghryojna.gov.in वेबसाइट में जाकर अपना आवेदन कर सकते है या फिर अपने नजदीकी विद्युत केंद्र में जाकर अपना आवेदन कर सकते है ।

कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने योजना के बारे लोगों को बताते हुए कहा, बढ़ती बिजली की समस्या और प्रदूषण को देखते हुए हमें ईको फ्रेंडली ऊर्जा की आवश्यकता है इसके लिए हमे प्रधामनंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपनाकर सोलर पैनल लगाना चाहिए। केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है, साथ ही लोन की भी सुविधा है, उन्होंने अपील करते हुए कहा सूर्य घर योजना को अपने घर के छत पर अवश्य लगवाएं। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मांडवी सहित जिला प्रशासन व विधुत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook