ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने किया ध्वजारोहण, प्लास्टिक व नशा मुक्त कोरिया बनाने का आह्वान

कोरिया: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को नमन की और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से जूझ रही है, ऐसे में हमें प्लास्टिक के उपयोग को त्यागकर कपड़े और कागज की थैलियों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने विशेषकर युवाओं से नशा और ड्रग्स से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि घर, परिवार और समाज में किसी भी प्रकार के नशे को रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook