जिला पंचायत सूरजपुर में राष्ट्रीय स्तर की मॉनिटरिंग टीम द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला पंचायत सूरजपुर में आज राष्ट्रीय स्तर की मॉनिटरिंग टीम के सदस्य श्री सरवत हुसैन एवं श्री पंकज सोलंकी द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त टीम द्वारा महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लैंड रिकॉर्ड, स्वामित्व योजना एनआरएलएम, सांसद आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना तथा कृषि विभाग के प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कार्यों का निरीक्षण करेंगे एवं आगामी 10 दिनों तक जिले का भ्रमण कर ग्राम पंचायतों का दौरा किया जाएगा। इस दौरान भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण, दस्तावेजों का परीक्षण, कार्यों की गुणवत्ता का मूल्यांकन एवं योजनाओं के प्रभावी संचालन का अवलोकन किया जाएगा।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर, सूरजपुर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा), कार्यपालन अभियंता (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना), उपसंचालक (समाज कल्याण), कृषि विभाग के अधिकारी, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा सहायक परियोजना अधिकारी (सांसद आदर्श ग्राम योजना) सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment