ब्रेकिंग न्यूज़

30 अगस्त को होगी सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : प्रदेश में सतत् रूप से बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत् ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ की महत्ता को प्रतिपादित करने विषय पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के मध्य किया जा रहा है। प्रतियोगिता 15 अगस्त को स्कूल स्तरीय, 23 अगस्त को विकासखण्ड स्तर, 30 अगस्त को जिला स्तर, 06 सितंबर को संभाग स्तर व राज्य स्तर पर प्रतियोगिता 13 सितम्बर 2025 को सम्पन्न होगी।

जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में जिले में जनजागरूकता के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 15 अगस्त को हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के बीच स्कूल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 23 अगस्त को विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विकासखण्ड राजपुर में 07 दल, रामचन्द्रपुर में 08, बलरामपुर में 10, कुसमी में 05, वाड्रफनगर में 06, शंकरगढ़ में 16 कुल 52 दल ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रत्येक दल में लगभग 8 से 10 सदस्य कुल 497 छात्र-छात्राए सम्मलित हुए। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी दल का चयन किया गया। जो जिला ग्रंथालय में आगामी 30 अगस्त 2025 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी शामिल होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 18 दल में कुल लगभग 180 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook