ब्रेकिंग न्यूज़

बालिका सुरक्षा माह अंतर्गत प्रत्येक विकास खण्डों में जागरूकता कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : सूरजपुर जिले में बालिका की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल के नेतृत्व में जिले में बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत अलग-अलग विकास खण्डों में एक साथ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

सभी विकास खंडों मे पर्यवेक्षको जिन्हें राज्य स्तर में मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित कर प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें अपने-अपने जिले के चुने हुए हायर सेकेण्डरी स्कूलों और ग्राम पंचायतों में बाल अपराध बाल अधिकार, बाल संरक्षण, बाल विवाह, बाल श्रम, भ्रूण हत्या, लैंगिक अपराध, बालिका शोषण, लिंगानुपात के सम्बन्ध सभी बालिकाओं को प्रशिक्षित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। 14 अगस्त से लेकर 15 सितम्बर तक जिले में बालिकाओं को जागरूक करा कर उन्हें सुरक्षित रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबंधित स्कूलों की सूची प्राप्त कर जिले में कार्यक्रमों को किया जा रहा है।

जिले में संचालित शा0 कन्या उ0 मा0 वि0 करवां एवं शा0 उ0मा0वि0 डेडरी, शा0 उ0 मा0 वि0 कन्दरई एवं शा0 उ0 मा0 वि0 केवरा में कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से किया जा रहा है कार्यक्रम में प्रतापपुर के शा. कन्या उ. मा. वि. केवरां में स्कूल के बच्चियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बाल संरक्षण ईकाई से संरक्षण अधिकारी सुश्री प्रियंका सिंह एवं प्रतापपुर की परियोजना की पर्यवेक्षक श्रीमती संतोषी सिंह द्वारा जिला बच्चियों को अपने सुरक्षा के लिए जागरूक रहने का आहवाहन किया गया उन्होंने कहा कि बालिकाओं के खिलाफ अपराध अत्यधिक बढ़ गया है, जिस कारण लैंगिक अपराण से बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम जैसा कानून लाना पडा। इस अधिनियम के अन्तर्गत समस्त 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चियों को संरक्षित किया गया है अभी के समय मे छोटी-छोटी बच्चियों के साथ यौन अपराध हो रहे हैं।

शा. उच्चतर मा0 वि0 करवां विकासखंड सूरजपुर में कार्यक्रम का आयोजन सफल रूप से किया गया जिसमे सिलफिली परियोजना की पर्यवेक्षक श्रीमती विजेता पाण्डेय के द्वारा कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से किया गया । बच्चो को जागरूक किया गया एवं बाल संरक्षण से बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से बताया गया ।

इसी क्रम में शा. उ0 मा0 वि0 कन्दरई एवं शा0 उ0 मा0 वि0 डेडरी में जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया जिसमें कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल तथा सूरजपुर परियोजना की पर्यवेक्षक श्रीमती संगीता साहू के द्वारा कार्यक्रम का क्रियान्वयन सफल रूप से किया गया उक्त कार्यक्रम में बालिकाओं के जिज्ञासाओं का समाधान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। तथा बालिकाएं बढ चढ कर आगे आ रही हैं। सभी बालिकाओं का बाल विवाह मुक्त सूरजपुर बनाने के लिए शपथ दिलाया गया सभी ने बाल विवाह नही करने और पता चलने पर चाइल्ड हेल्प लाईन न. 1098 महिला हेल्पलाइन 181 एवं एमेजेन्सी न. 112 में सूचना करने की बात कही। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook