ब्रेकिंग न्यूज़

जिला स्तरीय समन्वयक एवं एमआईएस सहायक पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के निर्देशानुसार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीए-जेजीयूए) के तहत अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 के क्रियान्वयन में सहयोग हेतु जिला एवं उपखण्ड स्तर के वन अधिकार प्रकोष्ठ में मानव संसाधन के रूप में क्रमशः जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक-वन अधिकार अधिनियम) तथा उपखंड स्तर पर एमआईएस सहायक (सहायक-वन अधिकार अधिनियम) की नियुक्ति किये जाने हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन जारी 18 सितंबर तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर में आमंत्रित किया गया है। जिला स्तरीय समन्वयक के 01 पद के लिए मानदेय राशि 30,000 निर्धारित अवधि 01 वर्ष एवं एमआईएस सहायक के 02 पदों के लिए मानदेय राशि 20,000 निर्धारित अवधि 01 वर्ष के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook