ब्रेकिंग न्यूज़

अवैध भंडारण व अधिक दर पर यूरिया बिक्री पर करें सख्त कार्यवाही-कलेक्टर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

किसानों की आय बढ़ाने योजनाओं को ग्रामीण अंचल तक पहुँचाने के दिए गए निर्देश

कृषि एवं समवर्गीय विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि एवं समवर्गीय विभाग की बैठक आयोजित कर विभागीय योजनाओं की विकासखण्डवार विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए खाद-बीज, उर्वरक, भण्डारण, वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वितरण व्यवस्था बेहतर करते हुए किसानों को समय पर सुविधानुसार खाद, उर्वरक उपलब्ध कराएं। उन्होंने अवैध भण्डारण, परिवहन के संबंध में की गई कार्यवाहियों का जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में बिना लाइसेंस खाद-बीज, कीटनाशक दवाइयों का विक्रय करने वाले तथा अनाधिकृत रूप से विक्रय एवं भण्डारण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री कटारा ने शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही किसानों को उर्वरक विक्रय सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी विक्रेताओं के द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया, उर्वरक का विक्रय न हो इसके लिए लगातार सतत रूप से उर्वरक दुकानों का निरीक्षण करें। साथ ही अधिक दर पर यूरिया, उर्वरक का विक्रय किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने किसान सम्मान निधि योजना कि जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन करने को कहा। साथ ही उन्होंने एग्री स्टेक पंजीयन की जानकारी लेते हुए पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए विभागीय योजनाओं एवं क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि किसानों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न उद्यानिकी योजनाएँ किसानों की आय बढ़ाने में सहयोगी है। इसके लिए शिविर, ग्राम सभाओं, चौपालों, कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को अवश्य रूप से दे।

कलेक्टर ने पशु विभाग से पशुओं में होने वाली सामान्य एवं संक्रामक बीमारियां, टीकाकरण, दवाइयों की उपलब्धता, चलित पशु चिकित्सा इकाई से उपचार एवं गतिविधि की जानकारी ली। उन्होंने आवारा पशुओं में रेडियम बेल्ट के संबंध में विशेष ध्यान देने को कहा ताकि रात्रि कालीन घटनाओं से बचाव हो। कलेक्टर ने आवारा पशुओं को मुख्य मार्गों से हटाने और इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा सेवाओं को ग्रामीण अंचलों तक प्रभावी रूप से पहुँचाया जाए। बैठक में मछली विभाग की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook