सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आज
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर ; प्रदेश में सतत् रूप से बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत् ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ की महत्ता को प्रतिपादित करने विषय पर आधारित जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन आज 30 अगस्त 2025 को जिला ग्रंथालय बलरामपुर में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भाग लेगें।
गौरतलब है कि जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में जिले में जनजागरूकता के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 15 अगस्त को हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के बीच स्कूल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 23 अगस्त को विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी दल का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 18 दल में कुल लगभग 180 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
Leave A Comment