आधार ऑपरेटरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले के आधार ऑपरेटरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद के सहायक प्रबंधक श्री सौरभ रामटेके की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में आधार ऑपरेटरों को नामांकन और अद्यतन के लिए अद्यतन आधार सॉफ्टवेयर यूनिवर्सल क्लाइंट पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि आधार यूसी (यूनिवर्सल क्लाइंट) जो कि एक आधार नामांकन और अद्यतन सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अधिकृत ऑपरेटर द्वारा आधार से संबंधित सेवाओं जैसे नामांकन, पता परिवर्तन, बायोमेट्रिक अद्यतन आदि के लिए किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर ऑपरेटरों को आधार क्लाइंट सॉफ़्टवेयर में उपयोगकर्ता की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज करने और आधार मशीन को संचालित करने में सक्षम बनाता है।
प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि आधार में गलत दस्तावेज़ देने पर ऑपरेटर पर 3 साल तक की जेल और 10 हजार से 1 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। नामांकन या अपडेट के दौरान जानबूझकर गलत सांख्यिकीय या बायोमेट्रिक जानकारी देना अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए सभी ऑपरेटर आधार संबंधी सभी नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें कोई भी गलत जानकारी दर्ज न की जाए। ताकि वे कानूनी कार्रवाई से बच सकें।
प्रशिक्षण में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री देवेश्वर कश्यप, आधार डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री तपेश कुमार, सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री निशांत सिन्हा और महिला एवं बाल विकास परियोजना प्रबंधक श्री सूरज कुमार सहित पोस्टल बैंक, महिला एवं बाल विकास आधार ऑपरेटर, चिप्स एवं सीएससी आधार ऑपरेटर उपस्थित रहे।
Leave A Comment