ब्रेकिंग न्यूज़

वन अधिकार अधिनियम क्रियान्वयन के लिए जिला समन्वयक और एमआईएस सहायक की भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 तक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं उसके नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले में जिला स्तरीय समन्वयक और एमआईएस सहायक के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।


जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक वन अधिकार अधिनियम) के लिए 01 पद और एमआईएस सहायक (सहायक वन अधिकार अधिनियम) के लिए 02 पद स्वीकृत किए गए हैं। समन्वयक पद के लिए 30,000 रुपये मानदेय और एमआईएस सहायक के लिए 20,000 रुपये मानदेय निर्धारित किया गया है। दोनों पदों की नियुक्ति 01 वर्ष की अवधि के लिए होगी, जिसे बजट प्राप्ति की स्थिति में आगे बढ़ाया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन कार्यालयीन समय में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, बलरामपुर, में प्रस्तुत कर सकते हैं। यह पद पूर्णतः अस्थायी एवं अशासकीय होंगे। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि होना अनिवार्य है। कंप्यूटर संचालन का ज्ञान (एमएस ऑफिस आदि) आवश्यक है। समन्वयक पद के लिए कम से कम 03 वर्ष और सहायक पद के लिए 02 वर्ष का वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित क्षेत्रीय कार्य का अनुभव आवश्यक है। अधिकतम आयु 40 वर्ष (01 जनवरी 2025 की स्थिति में) निर्धारित है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook