राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देश में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक एवं हाई-हायर सेकेण्डरी स्तर पर 01 सितम्बर 2025 को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयन तारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डी.एन. मिश्र के नेतृत्व में जिला ग्रंथालय में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह क्विज प्रतियोगिता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए बच्चों में अपेक्षित कौशल विकास करने के साथ-साथ बच्चों में गणित विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से किया गया है। इस अवसर पर जिले के सभी 06 विकासखण्डों से प्रारंभिक एवं हाई-हायर सेकेण्डरी स्तर के 18-18 कुल 36 चयनित छात्र-छात्राओं का जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो व शेष छात्र/छात्राओं को सांत्वना के रूप में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री रामप्रकाश जायसवाल, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोहर लाल जायसवाल, एपीसी श्री शिवकुमार उपाध्याय एवं श्री आनंद प्रकाश गुप्ता व जिला ग्रंथपाल श्री राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे।
Leave A Comment