ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षक दिवस पर पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में आयोजित किया गया कार्यक्रम

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक और प्रख्यात शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस. पी. मिश्रा ने उपस्थित लोगो को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के युवा पीढ़ियों को उनके मूल्यों, शिक्षा के प्रति उनके समर्पण तथा को उनके आदर्शों से सीख लेकर बेहतर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विशेष वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से डॉ. राधाकृष्णन के जीवन, उनके विचारों एवं शिक्षकों की समाज में भूमिका को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया। साथ ही सभी छात्रों के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा समाज के लिए किये गये कार्यों का संक्षिप्त परिचय कविता, भाषण एवं गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य जन उपस्थित रहे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook