ब्रेकिंग न्यूज़

जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत भवनों में नियमित कार्य संचालन सुनिश्चित करने दिए निर्देश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने समस्त जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ ग्रामों में पंचायत भवन प्रतिदिवस कार्यालयीन समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः30 बजे तक संचालित करते हुए कार्यालयीन कार्यों का सम्पादन किया जाए। उन्होंने कहा है कि जनपद पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक या अन्य परिस्थितियों में ग्राम पंचायत सचिव के ग्राम पंचायत से बाहर जाने की स्थिति में, ग्राम पंचायत अंतर्गत कार्यरत अन्य स्टॉफ रोजगार सहायक, व्ही.एल.ई. पंचायत भवन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जिला पंचायत सीईओ ने कहा है कि ऐसे पंचायत सचिव जिनके पास दो या दो से अधिक ग्राम पंचायतों का प्रभार है, वे अपने प्रभार के ग्राम पंचायत भवन के सूचना पटल तथा बाहरी दीवाल पर, पंचायत भवन में उपस्थिति दिवस का लेखन कराए एवं उसके अनुसार, ग्राम पंचायत भवन में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook