ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम आवास निर्माण में मिस्त्री के अभाव को दूर करने, जिले में 35 मेसन प्रशिक्षणार्थियों का दूसरा बैच हुआ प्रारम्भ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

-सेंट्रल बैंक आरसेटी अंबिकापुर के माध्यम से दिया जा रहा है प्रशिक्षण

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में जिले में स्वीकृति प्राप्त समस्त आवासों को पूर्ण करने के लिए लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे है। दौरों के माध्यम से हितग्राहियों से मिलकर उन्हें प्रेरित करने, जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं आवास चौपाल के माध्यम से लगातार समन्वय, बिहान योजना के दीदियों के माध्यम से हितग्राहियों का उन्मुखीकरण, बिहान से ऋण की व्यवस्था, सामग्री की व्यवस्था, बैंक के माध्यम से राशि निकालने में सहयोग, मिस्त्री की व्यवस्था के निरंतर कार्य किए जा रहे है। हितग्राही से अपील है कि प्राप्त राशि का तत्काल कार्य पूर्ण कराया जाए, किसी के बहकावे में आकर अपने आवास की राशि किसी अन्यत्र व्यक्ति को ना दी जावे। समस्या होने पर हितग्राही जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर संपर्क कर सकते है। निर्माण गुणवत्ता पूर्ण हो, इसके लिए मिस्त्री को लगातार समझाइए एवं दौरे कर कार्यों का अवलोकन तकनीकी अमलों द्वारा किए जा रहे है।

मिस्त्री अभाव को दूर करने ग्राम पंचायतों का कलस्टर तैयार कर, प्रथम फेस में जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत मजीरा में आरसेटी अंबिकापुर द्वारा 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया था। इनके द्वारा अगला बैच जनपद पंचायत प्रतापपुर के बगड़ा ग्राम पंचायत में 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें हितग्राही या ग्राम के ही इच्छुक युवा को चिन्हांकित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन्हें निर्माण की बेसिक जानकारी दी रही है जैसे - लेआउट करना, मसाला तैयार करना, जोड़ाई का कार्य करना, छड़ बांधना एवं मोड़ना, कॉलम एलाइनमेंट तथा अन्य प्रमुख तकनीकी बातों के महत्व के विषय में प्रशिक्षित किए जा रहे है। हितग्राहियों के ही निर्माणाधीन आवासों में विजिट कराते हुए, इन्हें लाइव प्रदर्शन करने का कार्य भी किया जा रहा है। 30 दिनों का यह प्रशिक्षण ग्राम एवं सेक्टर में मिस्त्री के कमी को दूर कर पाने में कारगर सिद्ध होने के साथ साथ, रोजगार का एक साधन भी सिद्ध हो रहा है। चूंकि आवास का एक बड़ा लक्ष्य जिले को प्राप्त है, जिस हेतु बड़ी संख्या में मिस्रियों की जरूरत भी एक ही समय पर बढ़ गई है। जो कि इन्हें आसानी से काम उपलब्धता हो रही है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook