प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चतुर्थ प्रतीक्षा सूची जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
12 एवं 13 सितम्बर को प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में होगी काउंसलिंग
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग बलरामपुर ने जानकारी दी है कि शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं प्रवेश हेतु विद्यार्थियो की वर्गवार चतुर्थ प्रतीक्षा सूची विभाग की वेबसाईट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपलोड की गई है। जिनको काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाना है।
चतुर्थ मेरिट सूची में दर्शित विद्यार्थी निर्धारित तिथि एवं समय में अनिवार्य दस्तावेजों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अनुसूचित जनजाति एवं पीवीटीजी बालक/बालिका, अनुसूचित जाति वर्ग बालक/बालिकाओं के लिए काउंसिलिंग 12 सितम्बर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग बालक/बालिकाओं के लिए 13 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में आयोजित की गई है। विद्यार्थी निर्धारित काउंसलिंग तिथि को अपना प्रवेश पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र, वर्ष 2024-25 में कक्षा 8 वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र, यदि परिवार नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित है तो संबधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विद्यार्थी की मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सा जांच प्रमाण पत्र, सिकलसेल जांच प्रमाण पत्र, 02 स्वयं का पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे।
Leave A Comment