महासमुंद : रिक्त पदों हेतु कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए समय निर्धारित
महासमुंद 12 जून : जिला पंचायत महासमुंद के अंतर्गत राज्य मिशन संचालक एन.आर.एल.एम. शाखा द्वारा 02 फरवरी 2019 को लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के 04 पद (अनुसूचित जनजाति 01, अनारक्षित 02 तथा अन्य पिछडा वर्ग 01) एवं क्षेत्रीय समन्वयक के 05 पद (अनारक्षित 02, अन्य पिछड़ा वर्ग 01, अनुसूचित जनजाति 01, अनुसूचित जाति 01) रिक्त पद के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें लेखा सह एम.आई.एस. सहायक की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन, कौशल परीक्षा 23 जून 2020 को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बरोण्डा बाजार महासमुंद में तथा क्षेत्रीय समन्वयक की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन, समूह चर्चा, साक्षात्कार 24 जून 2020 को जिला पंचायत महासमुंद में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित की गई है। इसके लिए अभ्यर्थी निर्धारित समय में अपना उपस्थिति सुनिश्चित करंे। अभ्यर्थी साक्षात्कार की सूची जिला पंचायत के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट ूूूण्उंींेंउनदकण्हवअण्पद पर भी देख सकते हैं।
Leave A Comment